रांची: हरमू मैदान से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मचारियों ने किया नंग-धरंग प्रदर्शन। प्रदर्शन में हजारों कर्मचारियों ने अपने कपड़े उतारे। जहां उन्होंने JMM कार्यालय को घेर कर नारेबाजी की, प्रदर्शन की वजह से JMM कार्यलय के बाहर पुलिस की तैनाती व वैरिकेटिंग की गयी।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार के आश्वासन से हम लोग इतना तंग आ गए हैं कि अब हम लोग नंग – धड़ंग प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए है ।
बताया कि संघ के 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल फिर एक बार केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से वार्ता हुई वार्ता में विनोद पांडे के द्वारा बोला गया कि पूर्व की तरह अगर आप लोग प्रोत्साहन राशि पर काम करना चाहते हैं तो हम लोग जल्द से जल्द इस पर आगे बढ़ेंगे इस बात पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बोला गया कि जब प्रोत्साहन राशि हीं लेना था तो हम लोग आंदोलन क्यों करते हैं। और इस बार हम लोगों का मानदेय का घोषणा जब तक नहीं तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा ।

आज फिर एक बार वार्ता में हम लोगों के जो आश्वासन दिया गया उस हम लोग संतुष्ट नहीं है आंदोलन अभी चलता रहेगा और 15 नवंबर को मोराबादी मैदान में नंग धड़ंग प्रदर्शन होगा जिसमें हजारों पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक शामिल होंगे ।
जब तक सरकार मांग पूरा नहीं करती है वार्ता नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अगला कार्यक्रम संघ के द्वारा पेयजल आपूर्ति विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव नंग – धडंग प्रदर्शन के रूप में किया जाएगा। जिसमें हजारो पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक के सदस्य पहुंचेंगे ।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, युगल किशोर प्रसाद, बालगोविंद महतो, राजेंद्र, शमीम, अनिल, संतोष, उमेश चंद्र तिरिया, गौतम कुशवाहा, इमरान,सुरेश, वेद प्रकाश,गोपाल, दिलीप, अकबर, प्रमुख मारिक, श्यामल गोस्वामी,अब्दुर, सदाब, पंकज पांडे, दिलीप , रामनिवास , रविशंकर , पवन, पिनाकी, सूर्यमोहन, कोलंबस, शिव, अजय, शंकर, सुनीता, रेखा, रजनी, राजेश, बबिता , सुनीता, विभा रानी, बबली, नीतू, देवांति, अजय, रामसागर, मिथुन, मंटू, विवेकानंद, लव कुश,मो. कुंदन, बलदेव,सद्दाम एवं हजारों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।