एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को ज़्यादा से ज़्यादा मत देकर जिताने का किया अपील
डुमरी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने हेमंत सरकार को लुटेरी, भ्रष्ट, परिवारवादी, तुष्टिकरण की राजनीति, वादाखिलाफी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी सरकार और कमीशनखोर सरकार करार दिया।
डुमरी के अमरा पंचायत में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि जेएमएम ने 2019 चुनाव में लोकलुभावन वादे कर जनादेश प्राप्त कर जनता को ठगने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में उन्होंने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 2 लाख सखी मण्डल का निर्माण कराया। जिन्हें लोन देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। एक रुपया में रजिस्ट्री की शुरुआत कराया, आज हेमंत सरकार ने पिछली सरकार के योजनाओं को बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि खेती के लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना जबकि पिछली सरकार द्वारा कृषि आशीर्वाद के तहत 5 से 25 हज़ार तक दिया जाता था। हेमंत सरकार किसान विरोधी सरकार है। भाजपा हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई सबको बराबर का हक़ देती है। हेमंत सरकार चेहरा देखकर कार्य करती है, तुष्टिकरण की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा में 45 हज़ार को प्रधानमंत्री आवास मिला है। जबकि पिछली सरकार में डुमरी में 261 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था जबकि इस सरकार के चार साल में पाँच किलोमीटर भी नहीं हुआ है। डुमरी विधानसभा में 1 लाख 17 हज़ार को सिलेंडर दिया गया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दो गैस और चूल्हा भी मिलता था, आज हेमंत सरकार ने सब बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के दौरान 2 हज़ार चूल्हा खर्च देने का वादा किया था किंतु चवन्नी भी नहीं दिया। उन्होंने एक एक वोट हेमंत सरकार को सबक़ सिखाने के लिए और हिसाब किताब बराबर करने को लेकर वोट देने का आह्वान किया।
श्री दास ने कहा कि राँची में सेना की ज़मीन, तो पूरे प्रदेश में खनिज संपदा को हेमंत की सिंडिकेट ने लूटने का कार्य किया है। रेडी टू ईट योजना का कार्य सखी मण्डल को हटाकर दिल्ली के ठेकेदारों को भारी कमीशन लेकर दे दिया। कमीशन के कारण चार साल से बच्चों को साइकिल नहीं मिला है। हेमंत सरकार ने नियोजन नीति को ख़त्म कर दिया। 60-40 का नारा देकर झारखंड के युवाओं को पलायन करने को मजबूर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ग़रीबों की चिंता करते हैं, गैस सिलेंडर में दो सौ रुपया कम कर दिया है। मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर विश्वास करते हैं। इससे सारे चोर, भ्रष्ट एक तरफ़ हो गये हैं। इस भ्रष्ट हेमंत सरकार को सबक़ सिखाना है। उन्होंने 5 तारीख़ को केला छाप पर ज़्यादा से ज़्यादा वोट देकर यशोदा देवी को जिताने का आह्वान किया।