
रांची/नामकुम:- सोहराई जतरा सरवल के उपलक्ष्य में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच एवं जतरा का आयोजन किया गया। इस सोहराई जतरा सह एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप उपस्थित हुए। मौके पर जतरा को संबोधित करते हुए कहा कि जतरा हमारे झारखण्ड की कला और संस्कृति को बढ़ावा और संस्कृति को बचाये रखने की कहीं। हमारे समाज पहड़ा व्यवस्था से चलता है। जल, जंगल और जमीन को बचाये रखना है। सभी को सोहराई जतरा की शुभकामनाएं भी दी।फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार बुरुकोचा, हाहाप को एक बड़ा खस्सी, द्वितीय पुरस्कार जोरार पहचान टोली को एक खस्सी, तृतीय पुरस्कार किशोर ब्रदर्स सरवल को एक खस्सी एवं चतुर्थ पुरस्कार डोन बास्को स्कूल एक खस्सी दिया गया। सोहराई जतरा के उपलक्ष्य में रात्रि आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। मौके जतरा समिति के संरक्षक लाल सिंह मुण्डा, अध्यक्ष रवि मुण्डा, उपाध्यक्ष अनुज कुमार महतो, सचिव बबलु टुटी, उप सचिव बबलु मुण्डा, कोषाध्यक्ष दिनेश महतो, जतरा संचालक कृष्णा कुमार महतो, सोमरा स्वांसी, मंगल मुण्डा, सुकरा मुण्डा, एएसआई जयदेव, वार्ड सदस्य अंशु मुण्डा, बिरसा महतो, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे

