रांची: हरमू रोड स्थित गिरधर प्लाजा में डिजिटल ग्राफिक्स के प्राऊड मोमेंट्स शोरूम का उद्धघाटन राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने किया। यह शोरूम राज्य का पहला शोरूम है, जहां हर वस्तु पर मल्टी कलर प्रिंट कर सकते, जैसे मेटल, लकड़ी, एक्रेलिक, टाइल्स, ग्रेनाइट, कपड़ा आदि मिलेंगे।
डिजिटल ग्राफिक्स के गौतम कुमार ने बताया कि, शोरूम में मोमेंटो व कॉरपोरेट गिफ्ट के हर रेंज उपलब्ध है। साथ ही साथ वुडन, मेटल व प्लास्टिक के इकोफ्रेंडली ट्रॉफी है, जो कॉरपोरेट गिफ्ट के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
इस अवसर पर कमल जैन, अजय मारू, मयंक मोदी, रोहित तुलस्यान, अंकुर चौधरी, चंद्रशेखर किंगर, अनिल अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।