रांची सिविल कोर्ट से राहुल गांधी को समन, जानें क्यों?

Spread the love

लोकसभा चुनाव के बीच रांची सिविल कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी को समन जारी किया है. उनके खिलाफ रांची की एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने समन जारी किया है. दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि मार्च 2018 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि खराब की थी. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर राहुल के खिलाफ रांची और चाईबासा में अवमानना का मामला दर्ज किया गया था. इसीमामले में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ,जिसमें उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।

Leave a Reply