प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के कारण पूरे रातू रोड और हरमू रोड क्षेत्र में जबरदस्त वेरीकटिंग कर दी गई है और सुरक्षा कर्म से कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं इसलिए यह पूरा क्षेत्र यातायात के हिसाब से आत्यत हो गया है। 5:00 शाम से अप्पर बाजार से रांची रोड या हरमू रोड जाना बहुत ही कठिन है।

ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने वाले तो सावधान रहेंगे ही अस्पताल पहुंच रहा भी मुश्किल है क्योंकि कई एंबुलेंस भी फंसी हुई है।
ऊपर से रॉन्ग साइड चलने वाले और जबरदस्ती ओवरटेक करने वालों ने शहर की मुसीबत और बढ़ा दी है।