रांची पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी के ड्राइवर ने रची थी साजिश।

Spread the love

रांची: दशम थाना क्षेत्र के नवाडीह में 16 जनवरी को शिवम बस में हुए लूटकांड हुई थी. रांची पुलिस की जांच में खुलासा हुआ हैं कि सब्जी कारोबारी के ड्राइवर ने पूरी घटना की साजिश रची थी. एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में शहजान अंसारी, शमीम अंसारी, जबीउल्लाह मियां उर्फ जबीउल्लाह और इफ्तेखार आलम उर्फ रोबर्ट शामिल है.गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटा गया 11.61 लाख रूपया, 18 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.रविवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी.पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लोहरदगा और गुमला के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।

क्या है मामला:-

गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रही बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख लूट लिये थे. शिवम बस 15 जनवरी की रात कोलकाता से रांची आ रही थी. तभी 16 जनवरी की सुबह बस जैसे ही रांची के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची टाटा हाइवे के नवाडीह के पास पहुंची. वैसे ही बस के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने बस में बैठे तीन सब्जी कारोबारी से पैसे भरे बैग लूट लिये. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही बस से उतरकर फरार हो गये थे।

पहले से ही बस में सवार थे सभी अपराधी:-

बता दें कि अपराधी तीनों सब्जी कारोबारियों की लगातार रेकी कर रहे थे. लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ही वह पहले से ही बस में सवार होकर यात्री के रूप में बैठे थे. रांची टाटा हाइवे पर जब सुनसान स्थान मिला तो उन्होंने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में लेकर कारोबारियों से पैसे लूट कर फरार हो गये।

Leave a Reply