रांची पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

Spread the love

रांची पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी किया हैं. शुक्रवार को अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिंदपीढ़ी इलाके में मस्जिद के पास कुछ अपराधी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद कबीर और मोहम्मद सोनू शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास एक देशी हथियार भी बरामद किया है।

Leave a Reply