रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किए हैं। इस दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जाली नोट का यह कारोबार एक संगठित सिंडिकेट से जुड़ा हुआ हैं। रांची पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद किए गए हैं।