सेक्स रैकेट मामले में रांची पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल मौर्या और स्पा सेंटर में छापेमारी की है. रविवार को किए गए इस छापेमारी के दौरान रांची पुलिस ने दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृव में यह छापेमारी की गई. गौरतलब है कि राजधानी में पिछले एक महीने के दौरान अलग-अलग इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ रांची पुलिस के द्वारा किया गया.
अरगोड़ा चौक के पास सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अरगोड़ा चौक के पास होटल मौर्या में रेड कर पुलिस ने दो लड़कियों सहित तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लड़कियों में एक बिहार के हाजीपुर जबकि दूसरी बंगाल की रहने वाली है. सभी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, हालांकि कुछ लोग भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने मौर्य होटल के पास स्थित एक स्पा सेंटर में भी छापेमारी किया, हालांकि वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में भी सेक्स रैकेट चल रहा है।
