वारंट और कुर्की के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर रांची एसएसपी ने 11 थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

Spread the love

विधि व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट नहीं देने पर रांची एसएसपी ने जिले के 11 थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. एसएसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान वारंट और कुर्की के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले जिले के 11 थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिन थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें सदर, लोअर बाजार, हिदपीढ़ी, नगड़ी, रातू, बेड़ो, कांके, नामकुम और बरियातू थाना प्रभारी शामिल हैं.।

पांच दिन पहले 15 थाना प्रभारी से मांगी गई थी स्पष्टीकरण:

इससे पहले 17 मार्च को एसएसपी ने जिले के 15 थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा था. एसएसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को कानून से संबंधित रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया था. और प्रतिदिन चुनाव सेल को आदेश देंलोकसभा चुनाव को लेकर, लेकिन निर्धारित समय सीमा के अंदर इन थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिवेदन चुनाव कोषांग को उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसा नहीं किया गया है. इस कारण विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध 48 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

Leave a Reply