रांची के 36 रूफ टॉप रेस्टोरेंट बिना नक्शे के, निगम ने मांगा जवाब

Spread the love

राजधानी रांची के 36 रूफ टॉप रेस्टोरेंट बिना नक्शे और अनुमति के चलाये जा रहे हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम ने सर्वे कराया, जिसमें यह बात सामने आयी है. छत पर रेस्टोरेंट चलाने की इजाजत किसी को नहीं है। निगम कोर्ट के अपर प्रशासक संजय कुमार की खंडपीठ ने सभी रेस्टोरेंट मालिकों को अपना पक्ष रखने का समय दिया है.



जवाब देने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है:-
संजय कुमार ने बताया कि कई रेस्टोरेंट के मालिकों ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. इस मामले पर 4 और 7 जनवरी को कोर्ट बैठेगी, जिसमें जवाबों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जवाब देने की आखिरी तारीख भी 7 जनवरी है. आपको बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने निगम को बिना नक्शे के चलाए जा रहे रूफ टॉप रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया था.

सर्वे में इन रेस्टोरेंट्स का नाम आया सामने
– स्काईस्केप
-धुनकी
– बेबीलोन
– पराना
– कुंडली
– एकता
– फिर भी
– यांत्रिकी
– जंगली
– शराब
– मुकुट 7
– फर्स्ट डेट कैफे
-अटारी रसोई
– कैब्स
– दस 11
– मोक्ष
– विडोरा
– धूम्रपान
– रासो
– कोरल ग्रांड
– ग्रीका
– हस्ताक्षर
– द अर्बन ब्रावा, लालपुर
– कैलोरी
– मौका
– अनार
-स्काई वॉक
– स्काई डाइन
– स्तर 7
– सोरस
– जैतून और अंजीर
– निर्वाण
– दोस्ती
– छोटी छत
– द शेक किचन
– द अर्बन ब्रावा, मेन रोड

Leave a Reply