सीआईडी के अधीन संचालित साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने रांची के डोरंडा निवासी एक एनआरआई महिला से 29 लाख 94 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी नई दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र के श्याम विहार, फेस नंबर 1 निवासी रविशंकर द्विवेदी उर्फ राजू है। वह एक्सटेंशन ब्लॉक का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से घोटाले में इस्तेमाल किया गया एक सिम कार्ड, कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स के आदान-प्रदान और साइबर धोखाधड़ी से संबंधित व्हाट्सएप चैट बरामद की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की रकम में से 9 लाख 36 हजार रुपये जब्त कर लिये हैं।