फेयर प्राईश शाप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पुराना समाहरणालय दुमका में जिला अध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा के अध्यक्षता में किया गया है जिसमें दुमका जिले के दस प्रखंड के डीलर्स धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। जिसमें ओंकार नाथ झा ने बताया कि कोरोना अवधि की बकाये राशि के साथ मार्च 2023, सितंबर 2023 से दिसंबर 2024 और वहीं जनवरी 2025 से मार्च 2025 से लेकर जुलाई 2025 तक के कमीशन की राशि भुगतान ना होना वहीं इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के रिप्येरिंग के नाम पर ब्रिकातओ से 1700 से 2200 रूपये की जबरन वसूली की जा रही है।


सचिव महोदय के साथ हुई वार्ता के आलोक में अगस्त 2025 तक 4जी मशीन को स्मार्ट पीडीएस लागू करने के पहले किया जाय राज्य के 25 हजार डीलर समस्या से ग्रस्त है और वही आर्थिक रूप से जर्जर हो चुके हैं। वहीं भुगतान ना होने पर आगे की कार्यक्रम राज्यपाल के समक्ष धरना-प्रदर्शन और हाइकोर्ट के शरण में जाना और पुरे राज्य में विक्रेता हड़ताल पर भी जा सकते हैं। और सरकार को 30 अगस्त तक का अल्टिमेटम दिया गया है इस माह तक भुगतान हो साथ ही 4जी मशीन वितरण हो सर्वर की समस्या से निजात मिलें।पेपरलेस सिस्टम को जब ओनलाइन सारी व्यवस्था हो चुकी है तो इसे लागू किया जाय। इसे अनावश्यक भंडार पंजी और ब्रिकी पंजी की बाध्यता को समाप्त किया जाए।

