पीएम मोदी के रोड शो के कारण रातू रोड को किया गया वन वे।

Spread the love

रांची में पीएम मोदी का यह चौथा रोड शो होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो किया था. फिर नवंबर 2023 में एक रोड शो भी किया गयावहीं, 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था. आज 10 नवंबर को रांची के ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौराहे पर रोड शो होगा



पुलिस मुख्यालय स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है:-
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पुलिस मुख्यालय स्तर से की जा रही है. इसके अलावा संबंधित रेंज के डीआइजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ निगरानी भी करेंगे. न्यू मार्केट चौक के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा. इसी मार्ग पर भाजपा कार्यालय है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते भी इस रूट पर भीड़ हो सकती है. इसलिए अगर प्रधानमंत्री का काफिला इस मार्ग पर लोगों का अभिवादन करने के लिए रुकता है तो स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने इस मार्ग पर सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है

Leave a Reply