पिछले आठ दिनों में झारखंड में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, इन जिलों में बारिश और  की चेतावनी वज्रपात।

Spread the love

झारखंड में पिछले आठ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच राज्य में 440.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 175.4 मिलीमीटर अधिक है. रांची में 675.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि रांची में इस समय तक सामान्य बारिश 273.2 मिलीमीटर तक रहती है।




छह जिलों में सामान्य से 100 फीसदी अधिक बारिश:-

राज्य के छह जिलों में सामान्य से 100 फीसदी अधिक बारिश हुई है. इसमें रांची में 147 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 143 फीसदी, लातेहार में 144 फीसदी, पलामू में 102 फीसदी और सरायकेला-खरसांवा में 123 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं चार जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. देवघर में  36 फीसदी, गढ़वा में 23 फीसदी, गोड्डा में 28 फीसदी, पाकुड़ में 24 और साहेबगंज में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई है.

Leave a Reply