जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के पुनर्विकास में लगे 4.53 करोड़ रुपये ।

Spread the love

कचहरी रोड स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का उद्धघाटन किया गया। स्टेडियम को अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। जिसका प्रवेश वर्तमान में नि:शुल्क है।

स्टेडियम के प्रवेश द्वार के सामने साल 1928 में ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले हॉकी टीम के कप्तान मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी की आदमकद प्रतिमा लगी है। साथ ही मैदान के दीवारों पर खेल से जुड़ी चित्रकारी की गयी है।

बता दें कि,जयपाल सिंह स्टेडियम में ज्यादातर ओपन स्पेस है जिसमें विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए गए,आम लोगों के वॉकिंग के लिए स्टेडियम के चारों तरफ पाथ-वे बनाया गया है,साथ ही बच्चों के खेलने के लिए प्लेइंग जोन का भी निर्माण किया गया है। मैदान में लॉन टेनिस तथा बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया गया है। इसके अलावा स्टेडियम में मिनी फुटबॉल मैदान बनाया गया है और मैदान में 200 की क्षमता वाला गैलरी का भी निर्माण किया गया है, जिसमें लोग बैठकर मैच देख सकेंगे।

Leave a Reply