बकरीद को लेकर हिंदपीढ़ी समेत कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी, मस्जिदों और ईदगाहों पर जवान तैनात।

Spread the love

झारखंड समेत देशभर में आज (सोमवार) बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर हिंदपीढ़ी समेत कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए हिंदपीढ़ी इलाके में कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा मस्जिदों और ईदगाहों पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. रांची पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. इसके अलावा राजधानी में झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवानों को भी तैनात किया गया है. क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. अगर कहीं से आपातकालीन व्यवस्था करनी होगी तो दस्ता तुरंत वहां पहुंच जाएगा।




राजधानी पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए 50 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. रांची एसएसपी ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई शांति-सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाये. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है.

Leave a Reply