जैसा कि हम सब जानते हैं कि करम पर्व हमारे झारखंड की संस्कृति से जुड़ी झारखण्ड का सबसे खास त्यौहार है,प्रकृति पर्व के साथ साथ यह भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक एक पवित्र पर्व है,अपनी परंपरा और रीति-रिवाज से ओत-प्रोत करम पर्व की एक अलग पहचान है जिसपे हर झारखण्डवासी गहरी आस्था रखते हैं और गर्व करते हैं,हर साल की तरह इस साल भी करम पर्व को लेकर एक से बढ़ कर एक गीत बने हैं,उन्हीं में से एक खोरठा करम गीत के वीडियो को लेकर काफी विवाद है इस संबंध में कलाकार एकजुट हुए और इस सॉन्ग का विरोध किया ।झारखंड के विभिन्न जिलों में इसका विरोध किया जा रहा है ।खासकर पवन दा ने बताया कि अपने धर्म और आस्था को लेकर यह सॉन्ग को नहीं बनाया गया है ।राज भाई एक अच्छे कलाकार है कला के माध्यम से आपने इतना नाम कमाया है। तो ऐसा सॉन्ग ना करें कि झारखंड के जितने भी लोग हैं उन्हें आपके इस सॉन्ग से दिल पर ठेस पहुंचे.. और हमारे बड़े दादा लोग भी अपने मीटिंग के कारण इस मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पाए थे।।। पर उनका सपोर्ट हम लोग के साथ है और उन्होंने भी इस वीडियो को देखा और बोले कि यह कहीं से सही नहीं है।
