झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ है. बारिश और तेज हवाओं दोनों के कारण लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिल रही है. राजधानी के तापमान में 7.1 डिग्री की गिरावट आयी है. मौसम विभाग केंद्र, रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 और 10 मई को राजधानी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

11 और 12 मई को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है जिससे पूरे राज्य का तापमान कम हो जाएगा और गर्मी से काफी रराहत होंगी. येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि इस दौरान 40 से 50 डिग्री प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।