सहायक पुलिसकर्मी और सरकार द्वारा गठित क्षेत्र सदस्य विधायकों की कमेटी से वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. सोमवार को विधायकों ने सहायक पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सहायक पुलिसकर्मियों की संविदा वृद्धि को मंजूरी दे दी गयी है.अब उन्हें 13,000 रुपये मासिक वेतन देने पर सहमति बनी और पुलिस कर्मियों को वर्दी भत्ते के रूप में 4,000 रुपये देने पर भी सहमति हुई। होम गार्ड और उत्पाद सिपाही भर्ती में भी 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
