झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा 2023 का रिजल्ट करें जारी।

Spread the love

राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में संपूर्ण झारखंड के आई.टी.आई .प्रशिक्षण अधिकारी  परीक्षा के अभ्यर्थी आए हुए हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड सरकार  से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द  रिजल्ट प्रकाशित कर  नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करें।        
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन संख्या 08/2023 एवं 09/2023 कि परीक्षा नवम्बर माह की अंतिम सप्ताह 27,28 एवं 29 नवम्बर 2023 में संपन्न हो चुकी है, लेकिन आज 9 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आयोग द्वारा अभ्यर्थी उत्तर कूंजी एवं रिजल्ट जारी नही किया गया है, जिसके वजह से हजारों अभ्यर्थी हताश, निराश एवं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
कई बार अभ्यर्थियों द्वारा आयोग एवं सरकार के प्रतिनिधियों से रिस्पॉन्स की एवं रिजल्ट की मांग को लेकर बात किया गया, लेकिन कुछ भी परिणाम नही मिला।
अंततः ऑल झारखंड सी०आई०टी०एस० प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ के सभी सदस्यों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर राजभवन धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं।


अभ्यर्थियों कि मूल मांगे इस प्रकार है:-
1. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन का अभ्यर्थी उत्तर कुंजी जल्द से जल्द जारी करें।
2. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करें।
3. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन के रिक्त पद का 1.50 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट जारी किया जाए।
4. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन का अनुभव प्रमाण पत्र कि जाँच प्रशिक्षण महानिदेशालय के अनुरूप किया जाए।
संघ के महासचिव हिरालाल साहा, सचिव नील कमल भगत, उपाध्यक्ष भास्कर मोहंती, राजीव रंजन, गौतम कुमार मंडल, देव कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन भगत,सन्दीप कुमार, ललित कुमार सहित सैकड़ों अभ्यर्थी धरने में बैठे हैं।

Leave a Reply