कोयला लिंकेज प्राप्त करने वाली एमएसएमई इकाइयों की स्थिती पर की गई समीक्षा।

Spread the love

प्रमण्डलीय आयुक्त श्री अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में ” नई नोथला वितरण नीती, 2007 के तहत Coal Linkage प्राप्त किए जा रहे MSME इकाईयों की अद्ययतन स्थिती पर समीक्षा किया गया।

माह दिसंबर 2024 में प्रमण्डलीय आयुक्त के समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में उप निदेशक खान दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची एवं पुलिस  उपाधिक्षक श्रीनिवास द्वारा JSMDC से प्राप्त 9 MSME इकाईयों का भौतीक निरीक्षण करने के पश्चात प्रस्तुत प्रतिवेदन पर गहन चर्चा की गई।



प्रमण्डलीय आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया की क्षेत्रीय जांच के दौरान कोयला खनिज के आपूर्ति एवं उपयोगीता पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है, ताकि राजस्व की क्षति होने से रोका जाए।
भौतीक निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारीयों को बन्द पड़े इकाईयों पर विशेष रूप से नियमित निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार,उप निदेशक खान, राँची अमरेंद्र कुमार सिंह,पुलिस उपाधिक्षक श्रीनिवासन,खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply