प्रशासक की अध्यक्षता में इनफोर्समेंट टीम की समीक्षा बैठक आयोजित ।

Spread the love

रांची नगर निगम के प्रशासक श्री सुशांत गौरव की अध्यक्षता में आज निगम सभागार में इनफोर्समेंट टीम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फील्ड स्तर पर सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई तथा विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान प्रशासक द्वारा टीम को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए —


🔹 अतिक्रमण हटाओ अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाए

शहर को जाममुक्त और अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

🔹 C&D वेस्ट फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई

मुख्य मार्गों पर निर्माण एवं ध्वंस अपशिष्ट (C&D वेस्ट) फेंकने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, सभी दुकानदारों को दो डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है — उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

🔹 वाटर बॉडीज की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश

तालाबों और नालों में ठोस या तरल अपशिष्ट डालने वालों पर चालान काटने और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

🔹 सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई

प्रशासक ने स्पष्ट किया कि निगम के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि सभी योजनाएं सुचारू रूप से लागू हो सकें।

🔹 छठ महापर्व को लेकर विशेष अभियान

इनफोर्समेंट टीम को तालाबों के आसपास रात्रि गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश।

सभी वाटर बॉडीज पर कड़ी निगरानी रखी जाए और अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई हो।

प्रशासक ने कहा कि छठ महापर्व तक यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और पर्व के बाद अतिक्रमण हटाने के अभियान में और गति लाई जाएगी ताकि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे।


बैठक में उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासकगण, इनफोर्समेंट अधिकारी एवं निगम कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply