कल होने जा रहे FJCCI के वार्षिक चुनाव में रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन (RGTA) के अनेक सद्स्य इस चुनाव में मतदान करेंगे।

RGTA के पदाधिकारियों ने इस आलोक में अपनी भूमिका की रणनीति तय की है सभी सदस्य एकजुटता के साथ व्यवसाय हित में कार्य करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान का निर्णय लिया है।

राँची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन की कार्यकारिणी के सद्स्य साहित्य पवन जो FJCCI के चुनाव मे प्रत्याशी हैं। उन्हे भारी बहुमत से जिताने हेतु व्यवसायियों से अपील आर जी टी ए द्वारा की गई है।
आर जी टी ए ,के अध्यक्ष संजय जैन एवम सचिव रणजीत तिवारी ने अपनी सद्स्यों को सन्देश प्रेषित किया है कि झारखंड राज्य व्यवसायियों का सर्वोच्च संगठन FJCCI जिसके मतदान में RGTA की भूमिका निर्णायक हो ऐसा सोंच कर हम सभी को एकजुटता के साथ मतदान करना है।