28 जुलाई RGTA के सदस्यों के द्वारा की जाएगी बैठक,परिवहन व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर होगी चर्चा

Spread the love

28 जुलाई 2024 को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन(RGTA )के सदस्यो की एक बइठक आयोजित की जायेगी।

बैठक में शहर की यातायत व्यवस्था से जुड़ी समस्या पर विचार विमर्श किया जायेगा, एवम परिवहन व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
उपरोक्त  बैठक में रांची विधायक श्री सी पी सिंह, हटिया विधायक श्री नवीन जयसवाल, कांके विधायक श्री समरी लाल, भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष श्री वरुण साहू उपस्थित रहेंगे।

ज्ञात रहे कि नगर निगम द्वारा  लघुभार माल वाहकों की नई व्यवस्था नगर प्रशासक (रांची नगर निगम) द्वारा घोषित की गई है, इस आलोक में कल दिनांक 25 जुलाई को आर ज़ी टी ए के सदस्य एफजेसीसीआई , एवम अन्य व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि के साथ नगर आयुक्त एवम यातायात पुलिस अधीक्षक से मिल कर अपनी समस्या की जानकारी देते हुए विरोध प्रकट किया।
कल की बैठक में तय हुआ था, कि जल्दी ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर आर जी टी ए, एफजेसीआईआई, एवम अन्य व्यवसायिक संगठन मिल कर विस्तृत चर्चा करेंगें, तब तक नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।
आर जी टी ए के, ऋषिदेव यादव (अध्यक्ष) धीरज ग्रोवर (, सचिव), सुनील सिंह चौहान, दीपक सिंह, प्रभाकर सिंह, रवींद्र दुबे, रत्नेश सिंह, उदय सिंह , जितेन्द्र सिंह साथ ही झारखंड मिनी ट्रक ऑनर एसोसियेशन के रवींद्र सिंह,  उपस्थित थे।
आर ज़ी टी ए की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नई यातायात व्यवस्था किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगी, इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा।

Leave a Reply