रांची नगर निगम द्वारा मालवाहकों के परिचालन में नई व्यवस्था लागू करने के आदेश का (RGTA) पूरी तरह से विरोध करेगा।

Spread the love

नगर आयुक्त महोदय, रांची नगर निगम ,से रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन (RGTA) के पदाधिकारी मिल कर इस नई व्यवस्था के विषय में पुनर्विचार करने का आग्रह करेगें।
इस नई व्यवस्था से परिवहन व्यवसाय ही, नहीं सम्पूर्ण व्यसायिक गतिविधियां प्रभावित हो जायेगी।
शहर में आम जनता पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा, दैनिक प्रयोग की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।
मालवाहक वाहनों से जुड़े वाहन मालिक, चालक मजदूर, सभी के समक्ष रोज़ी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
एक लघुभार वाहन का मालिक बड़ी मुश्किल से ऋण ले कर वाहन खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, नई व्यवस्था में मात्र दिन के समय में चार पांच घंटे माल की ढुलाई कर न तो ऋण की किस्त दे पायेगा न ही परिवार का भरण पोषण कर सकें।

रांची गुड्स एसोसिएशन एसोसियेशन, अपने समूह के साथ ही अन्य व्यावसायिक संगठनों के साथ एक बैठक कर विरोध की रण नीति तय करेगी, आगामी 28 जुलाई 2024 रविवार को स्थानीय दिगंबर जैन भवन में पूर्वान्ह 1 बजे एक बैठक आयोजित कर इस विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया गया जायेगा।

Leave a Reply