14 जनवरी को होगा RGTA का वार्षिक चुनाव ।

Spread the love

रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन (RGTA), की कार्यकारिणी के सदस्यों के वार्षिक चुनाव आगामी 14 जनवरी 2024 को श्री दिगम्बर जैन भवन हरमू रोड रांची में होना निश्चित हुआ है।

संगठन के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 14 जनवरी (रविवार) को, आर जी टी ए, के आगामी सत्र हेतु कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव में रांची, रामगढ़, कुजू, पतरातू, के ट्रांसपोर्टर मतदान करेंगें। चुनाव प्रभारी मदनलाल पारिख एवं सह चुनाव पदाधिकारी विनोद बगड़िया को बनाया गया है।

11 सद्स्यों के चुनाव हेतु कुल 14 सदस्य चुनाव मैदान में है, सभी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान हेतु सदस्यों से संपर्क कर रहे है।

मतदान के पूर्व पूर्वाह्न 1 बजे से आम सभा आयोजित की जाएगी, उसके उपरान्त चुनाव प्रकिर्या प्रारंभ होगी, उसी दिन शाम को 4 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।

Leave a Reply