रिम्स निदेशक (प्रो.)डॉ. राजकुमार ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की एक 8 वर्षीय बच्ची के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। बच्ची के राइट सेरेबेलो पोंटीन एंगल में ट्यूमर था जिसकी सर्जरी काफी जटिल होती है। बच्ची को पिछले 6 महीने से उल्टी और सिरदर्द हो रहा था। जांच में बच्ची को ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला जो सेरिबैलम, ब्रेनस्टेम और जुगलर फ़ोरामेन के पास फैला हुआ था जो ऑपरेशन के दृष्टि से मस्तिष्क का कठिन क्षेत्र होता है। इस ट्यूमर को न्यूरोसर्जन सह रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार द्वारा कुशलतापूर्वक और धैर्यपूर्वक हटा दिया गया है। सर्जरी टीम में न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रकाश सहित विभाग के अन्य वरीय रेजिडेंट व निश्चेतना विभाग के चिकित्सक शामिल थे। मरीज़ के जल्द ठीक होने की उम्मीद है।