चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हंटरगंज प्रखंड के दंतार गांव में निकली गई मुहर्रम की जुलूस में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चतरा से राजद के भावी विधायक प्रत्याशी सुबोध पासवान।
हंटरगंज प्रखंड के दंतार गांव में मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने पहुंचे सुबोध पासवान का लोगों ने सुबोध पासवान के सर पर पगड़ी बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया।

चतरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के भावी विधायक प्रत्याशी सुबोध पासवान इसके बाद मुहर्रम के जुलूस में लाठी खेलने उतरे और यहां भी उन्होंने अपने जौहर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अदभुत अविस्मरणीय अलौकिक! इतना भाव विभोर कर देने वाला स्वागत कभी नहीं देखा। कितने सौभाग्यशाली हैं सभी को मुहर्रम की शुभकामनाएं दी और आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।
