32वे दिन भारी बारिश में धरनास्थल पर समर्थन देने पहुँचे राजद नेता, जारी है टेट पास सहायक अध्यापक का अनशन।

Spread the love

32वे दिन भी राजभवन के समक्ष पारा शिक्षकों का धरना जारी है इसीबीच आज पलामू एवं लातेहार के टेट पास पारा शिक्षक आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन में शामिल हुए 32वे दिन सरकार में शामिल राजद पार्टी के प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अनिता यादव एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजन यादव धरना स्थल पर पहुँचे।

उन्होंने टेट पास पारा शिक्षको के मांगो का समर्थन किया साथ ही कहा कि इस सप्ताह अपने पार्टी के मंत्री भोक्ता से मिलकर सारी बातो से अवगत कराएगें एवं मुख्यमंत्री से मिलकर टेट पास को वेतनमान जल्द दे सरकार से इसकी मांग करेंगे साथ ही आंदोलन में राजद पार्टी की ओर से मंत्री भोक्ता से भी आंदोलन में टेट पास पारा शिक्षको के बीच जल्द आएंगे।

टेट पास पारा शिक्षको ने बताया सरकार जल्द कार्य करें नही तो आंदोलन की दिशा में उग्र आंदोलन करने की रणनीति हेतु 24/09/023 को आक्सीजन पार्क में 24 जिला के जिला कमिटी के साथ बैठक किया जाएगा ।

पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार सरकारी शिक्षक बनने की पूर्ण आर्हता धारी टेट पास को जब तक वेतनमान नही दे देती तब तक आंदोलन चलता रहेगा अब अनशन कारियों का धैर्य टूट रहा और अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो 24 सितम्बर को राज्य स्तर की बैठक करके आगे आंदोलन को उग्र किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी और जगह जगह पर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री का विरोध करेंगे ज्ञात हो टेट पास सहायक अध्यापक अपनी मुख्य मांग वेतनमान को लेकर धरना सह अनशन में बैठे है लेकिन सरकार या विभाग अभी तक कोई सुध नहीं ले रही है ऐसे मे सरकार टेट पास पारा शिक्षक का आक्रोश झेलने को तैयार रहे ।

आज के कार्यक्रम में प्रमोद कुमार मिथलेश उपाध्याय मोहन मंडल महेश मेहता संजय मेहता मुख्तार अंसारी मिथलेश यादव वृजमोहन मेहता घनश्याम चंद्र कलिनाथ सहदेव राजेश यादव भीम प्रजापति शेखर यादव सुजीत प्रभाकर सरफराज अनवर उमेश यादव मनीष पाठक निर्मल यादव मनीष पांडे अभिनाश रंजन प्रेम कुमार चौधरी प्रकाश यादव सैकडो पारा शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply