साल 2024 का आखरी हफ्ता राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 ने जरूरतमंद लोगों के नाम किया। इसका शुरुआत राहगीरों में कंबल और गर्म टोपी बांट कर किया।यह जानकारी श्री आलोक गेरा , चेयरमैन, रांची राउन्ड टेबल 284 के द्वारा दिया गया । रात के समय जब बेसहारा लोग मंदिर और चौक में बिना कंबल के सोये हुए थे तब जाकर सदस्यों ने कंबल वितरण किया। क्रिसमस में सृजन हेल्प स्कूल के स्पेशल बच्चों को पढ़ाई करने के लिए कुर्सियों और दरि का दान दिया गया। बच्चों के साथ केक कटिंग और स्वादिष्ट भोजन के साथ क्रिसमस मनाया गया। फिर बच्चों में संता क्लास के द्वारा गिफ्ट और चॉकलेट बांटे गए। इस नेक कार्य में आलोक गेरा , चेयरमैन, राउन्ड टेबल 284 , खुशबू जैन, चेयर पर्सन , लेडिज सर्कल 142 , आकाश आड़ूकिया , श्रेया आड़ूकिया , प्रीति गेरा , ओम जैन और विशाल खन्ना का अहम योगदान रहा।
