आरपीएफ हटिया ने ऑपरेशन सतर्क के तहत अवैध शराब किया बरामद

Spread the love

रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार के निर्देश पर रेल्वे स्टेशनों तथा ट्रेनों मे तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान में दिनांक 06.03.24 को ऑपरेशन सतर्क के अन्तर्गत आरपीएफ पोस्ट हटिया तथा आरपीएफ की फ्लाइंग टीम द्वारा हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर एक शख्स को भारी भरकम बैग के साथ संदेहास्पद अवस्था में बैठे देखा, उसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीतीश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता तनिक यादव पता नवादा बिहार बताया तथा उसके बैग की जांच करने पर कुल 24 बियर की बोतलें अनुमानित बाजार क़ीमत रुपये 2800( दो हजार आठ सौ) रुपये आंकी गई जिसके बारे मे उसने स्वीकार किया कि ट्रेन से ले जाकर उन बोतलों को बिहार मे ऊँचे मूल्यों पर बेचना थाl  बाद हटिया के सहायक उपनिरीक्षक शेखर कुमार द्वारा बरामद सामानों को ज़ब्त किया गया तथा आरोपी सहित माल को आबकारी विभाग रांची को अगली कार्यकारी हेतु 07.03.24 को सौपा जाएगा।

Leave a Reply