झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की ईडी रिमांड शुरू हो गयी है. शुक्रवार (17 मई) को उन्हें होटवार जेल से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया. यहां उनसे 6 दिनों तक पूछताछ की जाएगी. आलमगीर आलम को गुरुवार (16 मई) को पीएमएलए कोर्ट ने 6 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। और अब ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अपना इस्तीफा राज भवन भेजा।
