79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका सिंह पांडे ने पाकुड़ स्थित रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में भव्य झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के जयघोष से गूंज उठा और राष्ट्रगान के साथ समारोह की गरिमामय शुरुआत हुई।


कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियों ने सुसंगठित एवं प्रभावशाली परेड प्रस्तुत की। परेड निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज़ादी की रक्षा और देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।


समारोह में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को भावनाओं और गर्व से सराबोर कर दिया।


