पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के दूसरे आरोपी मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा. शुक्रवार को फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को रिमांड खत्म होने के बाद राँची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इस दौरान ED के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि आरोपी से पाँच दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी जाए. जिसका आरोपी की अधिवक्ता स्नेह सिंह ने विरोध किया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने ED को सद्दाम से 16 अप्रैल तक पूछताछ की अनुमति दे दी है.सद्दाम ED के कांड संख्या 5/2023 और 1/2023 में भी आरोपी है. इसके पास से एजेंसी ने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा डीड बरामद किए थे जो अलग अलग भूमि से जुड़े हैं. दरअसल लैंड स्कैम की अब तक की जाँच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष ,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान को गिरफ्तार कर चुकी है.सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
