सड़क हादसे में सफदर ईमाम का निधन

Spread the love

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के रांची जिला अध्यक्ष सफदर ईमाम का रविवार की दोपहर एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वे अपने परिवार के साथ छुट्टियों में बेतला गए हुए थे. वहां से लौटते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें श्री ईमाम और उनके 10 वर्षीय पुत्र का निधन हो गया. कार में उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के ही कई और बच्चे भी बैठे थे. सभी को चोट आई है. हालांकि, अन्य सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. श्री ईमाम का पैतृक निवास इटकी में है। सोमवार को दिन के 2 बजे इटकी में ही जोहर की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनके निधन से पूरे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है. उन्हें जानने वाले रांची के भी लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है।

Leave a Reply