राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया क़ि आज दिनांक 28.01.2025 को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री तथा सामाजिक न्याय के अगुवा माननीय लालू प्रसाद यादव जी के आदेशानुसार पटना में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल के बिहार राज्य के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव के समक्ष पूर्व आईपीएस और आजसू के महासचिव सह प्रवक्ता संजय रंजन ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया ।

भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने राजद की सदस्यता रसीद देकर राजद में शामिल करवाया। भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने सदस्यता दिलवाते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी और संगठन भी मजबूत होगा ।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत संजय रंजन जी ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के नीति एवं सिद्धांतो से प्रभावित होकर राजद की सदस्य्ता ग्रहण किया हूंl आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के नीति और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूँगा और जो भी दिशा निर्देश होगा तन मन से पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करूँगा।