एक महीने में स्वीकृत हुए 2 लाख से अधिक पीएम आवास-संजय सेठ

Spread the love

15 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ  ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात की थी। तब उन्हें झारखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्थिति से अवगत कराया था।

इस मुलाकात के दौरान झारखंड के 2,22,069 प्रतीक्षारत लाभार्थियों के लिए आवास स्वीकृत करने का आग्रह किया था। इस आग्रह के आलोक में झारखंड के 2 लाख से अधिक प्रतीक्षारत लाभार्थियों के लिए आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उनका आभार जताया    केंद्रीय मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री जी का संकल्प हर कच्चे मकान को छत मिले इसी संकल्प के साथ शिवराज सिंह चौहान  आगे बढ़ रहे हैंl
मुझे खुशी है कि झारखंड की जनता की हर जरूरत और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply