राजधानी रांची में गुरुवार को अलग-अलग अखाड़े से सरहुल का जुलूस निकाला गया. इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी जा रही थी. और हर चौक चौराहे पर पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी, कोतवाली डीएसपी प्रकाश शो समय कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मेन रोड समेत कई उन इलाकों में जुलूस पर नजर रख रहे थे. सरहुल पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई थी. इसमें झारखंड जगुआर, महिला पुलिस, रैफ, आईआरबी के जवान भी शामिल थे।
