सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची को भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है। भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता-2025 में विद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित कर समस्त विद्यालय परिवार को गर्व का अनुभव कराया। इस प्रतियोगिता में रांची शहर के कुल नौ प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जहां सरला बिरला पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने अपनी भाव-प्रवण एवं हृदयस्पर्शी प्रस्तुति से न केवल निर्णायकों का, अपितु पूरे सभागार का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘रक्त शिराओं में राणा का गीत’ तथा सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता ‘जय-जय हे भगवती गीत’ अत्यंत सुर-लय और भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

यह उपलब्धि विद्यालय के उन समर्पित विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके मार्गदर्शक शिक्षक की निःस्वार्थ साधना का प्रतिफल है, जिन्होंने पूरी निष्ठा से टीम को अभ्यास कराया और मंच पर प्रस्तुत होने हेतु आत्मविश्वास से पूर्ण रूप में तैयार किया। यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की संगीतात्मक प्रतिभा को उजागर करती है, अपितु विद्यालय द्वारा सृजनात्मकता, सामूहिकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों की भी परिचायक है।

प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने विजयी टीम को हार्दिक बधाई दी तथा संगीत को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के समग्र विकास के साथ-साथ उन्हें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।

Leave a Reply