सरना कोड की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुए सरना समिति आदिवासी संगठन ।

Spread the love

सरना कोड की मांग को लेकर केंद्रीय सरना समिति एवं विभिन्न आदिवासी संगठन हटिया एवं रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली रवाना हुए मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड आदिवासियों की बहुत पुरानी मांग है आज तक आदिवासियों का धार्मिक पहचान नहीं मिल पाया है झारखंड सरकार एवं बंगाल सरकार ने विधानसभा से पास कर केंद्र को भेजा है।

लेकिन केंद्र की सरकार ने सरना कोड लागू करने में रुचि नहीं दिख रही है इसीलिए पूरे देश के आदिवासी दिल्ली कुच कर रहे हैं जिसमें28 फरवरी 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन करेंगे दिल्ली जाने वाले में रांची लोहरदगा गुमला बेडो मांडर चान्हो लातेहार से सैकड़ों कि संख्या में लोग शामिल हैं दिल्ली जानेवाले में केन्द्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का महासचिव संजय तिर्की बलकु उरांव संथाल समाज से लक्ष्मी टुडू विनय उरांव निर्मल पहान भुनू तिर्की द्रोपदी उरांव सुखराम उरांव जसवंत मुंडा सुरेन्द्र उरांव संजु उरांव जतरी उरांव एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply