सरना कोड की मांग को लेकर केंद्रीय सरना समिति एवं विभिन्न आदिवासी संगठन हटिया एवं रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली रवाना हुए मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड आदिवासियों की बहुत पुरानी मांग है आज तक आदिवासियों का धार्मिक पहचान नहीं मिल पाया है झारखंड सरकार एवं बंगाल सरकार ने विधानसभा से पास कर केंद्र को भेजा है।

लेकिन केंद्र की सरकार ने सरना कोड लागू करने में रुचि नहीं दिख रही है इसीलिए पूरे देश के आदिवासी दिल्ली कुच कर रहे हैं जिसमें28 फरवरी 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन करेंगे दिल्ली जाने वाले में रांची लोहरदगा गुमला बेडो मांडर चान्हो लातेहार से सैकड़ों कि संख्या में लोग शामिल हैं दिल्ली जानेवाले में केन्द्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का महासचिव संजय तिर्की बलकु उरांव संथाल समाज से लक्ष्मी टुडू विनय उरांव निर्मल पहान भुनू तिर्की द्रोपदी उरांव सुखराम उरांव जसवंत मुंडा सुरेन्द्र उरांव संजु उरांव जतरी उरांव एवं अन्य शामिल थे।