झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया है. विभाग ने आदेश में लिखा है कि झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी श्रेणी के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले दिन से बंद रहेंगी। इसे आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
