सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधी-व्यवस्था) रांची राजेश्वर नाथ आलोक ने बुधवार को राजभवन के पास धरना प्रदर्शन स्थल पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर रहें लोगों को हटवाया. झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ एवं राष्ट्रीय युवा शक्ति को लोकसभा चुनाव-2024 के आचार संहिता के तहत तत्काल धारना प्रदर्शन हटाने को कहा जिसपर उन्होंने तत्काल धारना हटा लिया गया. इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर भी मौजूद रहें।

आचार संहिता के बारें में जानकारी दी गई:-
एसडीओ ने धारना प्रदर्शन कर रहें लोगों को आचार संहिता के बारें में जानकारी देते हुए बताया की आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति पर नारा लिखना, पोस्टर व पंपलेट्स चिपकाना, पार्टी विशेष का झंडा लगाना, सड़कों पर बैनर, होर्डिंग और तोरण द्वार लगाना प्रतिबंधित है। जिसपर धारना प्रदर्शन कर रहें लोगों द्वारा धारना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

जानकारी हो की चुनाव प्रक्रिया खत्म होने या 60 दिनों तक (जो भी पहले हो) धारा 144 लागू रहेगी। शादी, बारात पार्टी, शवयात्रा, हाट बाजार, मरीजों को लेकर अस्पताल जा रहे लोगों, विद्यालय या महाविद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारी व पुलिस बल पर यह लागू नहीं होगी।
