जमशेदपुर में ट्रेनी विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी

Spread the love

जमशेदपुर में एक विमान हादसा हो गया है दरअसल सोनार एयरपोर्ट से लगभग 11:00 बजे विमान ने उड़ान भरा था, इसके बाद ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. विमान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. पायलट की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि विमान में दो पायलट मौजूद थे.

दरअसल विमान के उडान के कुछ देर बाद  एटीएसी से संपर्क खो गया. इसके सूचना बाद  मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने खोजबीन शुरू कर दी  हालांकि कुछ देर बाद पता चला कि विमान का मालबा जीजिका पंचायत के बारूबेरा नामक जगह पर है।

Leave a Reply