धुर्वा से लापता अंश–अंशिका की तलाश तेज, राँची पुलिस ने शुरू किया पोस्टर अभियान, 4 लाख इनाम की घोषणा ।

Spread the love

राँची: राजधानी राँची के धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी से लापता हुए दो मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका की तलाश अब और तेज कर दी गई है। दोनों बच्चों के लापता होने के 12वें दिन मंगलवार को राँची पुलिस और गंतव्य केयर फ़ाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से पोस्टर अभियान की शुरुआत की गई।


यह पोस्टर अभियान बच्चों के घर से शुरू किया गया, जिसे शहर के विभिन्न इलाकों में लगाया जा रहा है। पोस्टर में आम लोगों से अपील की गई है कि यदि अंश या अंशिका के बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

राँची पुलिस ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए दोनों बच्चों के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को प्रति बच्चा 2 लाख रुपये, कुल 4 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस लगातार विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और संभावित स्थानों पर छापेमारी भी जारी है।


इस दौरान अंश–अंशिका के दादा ने भी भावुक अपील करते हुए आम लोगों से अपने पोता-पोती को खोजने में सहयोग की गुहार लगाई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में बच्चों की सुरक्षित वापसी की दुआ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही बच्चों को सकुशल बरामद करने की उम्मीद है।

Leave a Reply