लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को झारखंड की तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग पर मतदान हुआ. इसके अलावा गांडेय विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव में वोटिंग हुई. आपको बता दें कि तीन लोकसभा सीटों के लिए कुल 54 उम्मीदवार मैदान में थे. गांडेय उपचुनाव को लेकर जेएमएम के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा के बीच सीधी टक्कर थी. इन सभी मतदाताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. आपको बता दें कि इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. झारखंड में शाम 5 बजे तक 61.90 फीसदी वोटिंग हुई।

झारखंड में शाम 5 बजे तक 61.90 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोटिंग हजारीबाग में 63.66%, कोडरमा में 61.60% और चतरा में सबसे कम 60.26% हुई। दोपहर एक बजे तक राज्य में 41.89 फीसदी वोट पड़े. हज़ारीबाग़ में 40.16%, चतरा में 42.76% और कोडरमा में 42.73% वोटिंग हुई।