रांची लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार दोपहर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सो के नेतृत्व में राजधानी के संवेदनशील इलाके मोहाजिद नगर, निजाम नगर समेत कई इलाकों में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील भी की. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. राज्य में तीसरे चरण में 25 मई को रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर में मतदान होगा।
