अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. राज्य में इस दौरान किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के अलग-अलग जिलों में 3500 अधिक पुलिस वालों की तैनाती की गई है. झारखंड पुलिस के द्वारा आम लोगों से अपील करते हुए कहा हैं कि किसी भी प्रकार का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर ना पोस्ट करें और ना ही शेयर करें. जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो।पुलिस सोशल मीडिया पर पहली नजर रखी हुई है:-पुलिस सोशल मीडिया पर पहली नजर रखी हुई है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो मैसेज पोस्ट करने के वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आम जनता से सहयोग की अपेक्षा रखती है. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या फिर वरीय पुलिस अधिकारी को दे सकते हैं।डीसी, एसपी घटना की तुरंत जानकारी डीजीपी और गृह सचिव को दें:-गृह सचिव के द्वारा जिले के डीसी, एसपी को कहा गया है, संवेदनशीलता के दृष्टिकोण सभी को निर्देशित किया जाता है, कि संयुक्त रूप से प्रत्येक थाने पर वहां की स्थिति का जायजा ले और माहौल बिगड़ने पर किस तरह से उसे काबू किया जाए इसपर विशेष ध्यान दें. इस तरह की किसी भी घटना की सूचना छोटे व्हाट्सएप संदेश या किसी अन्य माध्यम से तुरंत मुख्यालय, डीजीपी, गृह सचिव,सीएस को दी जानी चाहिए. साथ ही, प्रशासन की उपस्थिति सुनिश्चित करने और आगे की किसी भी घटना को रोकने के लिए ऐसे प्रभाव वाली किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
