
घाटशिला पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देखिए चंपई सोरेन को लेकर क्या कहा।
इन लोगों के पास छल-बल, धन-बल है चुनाव जीतने के लिए। लेकिन जनता जनार्दन से बड़ी अदालत कोई अदालत नहीं। एक बार जनता ने भाजपा को भगाने का मन बना लिया तो जनता की अदालत से बड़ा कोई अदालत नहीं होता।
आज हम इसलिए जनता की अदालत में है। सोमेश बाबू को मौका दीजिए, घाटशिला विधानसभा के सपनों को पूरा करने का अवसर दीजिए। क्यूंकि हमको नहीं लगता कि सोमेश बाबू जैसी मजबूती से कोई और इस घाटशिला के सपनों को पूरा करने की जिम्मेवारी उठा सकता है। और हम लोग भी साथ हैं काम करने के लिए।
इसलिए सजग रहें! अलग-अलग कोने से अफवाह उड़ाने वाले लोग आएंगे, डराने धमकाने वाले लोग भी आएंगे, खरीद फरोख्त करने वाले लोग भी आयेंगे। इन सब लोगों को देख लीजिए और पहचान कर रखिएगा। चुनाव का समय सामने आ गया है तो उनको भगाने का भी काम करना पड़ेगा।










